नववर्ष पर कलेक्टर ने श्री विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी में किए दर्शन



जिले की सुख-समृद्धि एवं मंगल कामना की
झाबुआ। नववर्ष के पावन अवसर पर कलेक्टर नेहा मीना ने श्री विश्वमंगल हनुमान धाम, तारखेड़ी में दर्शन कर जिले की सुख-समृद्धि एवं मंगल कामना की। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों के लिए शांति, खुशहाली एवं विकास की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि नववर्ष सभी के जीवन में सकारात्मकता, नई ऊर्जा और प्रगति लेकर आए। उन्होंने जिले के समग्र विकास, सामाजिक समरसता तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प भी व्यक्त किया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
