महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 28 को कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स करवा रहा आयोजन


झाबुआ। कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा महिलाओं के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित करने जा रहा है। यह आयोजन पीजी कॉलेज खेल मैदान पर 28 दिसंबर को आयोजित होगा। इस आयोजन में क्रिकेट, गोला फेंक, रस्सा-कस्सी व चेयर रेस जैसी प्रतियोगिताएं महिलाओं के लिए होगी।
समिति के लाला कप्तान ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महिलाओं के लिए विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित होने जा रही है। यह आयोजन 28 दिसंबर को पीजी कॉलेज खेल मैदान पर होगा। इस आयोजन के तहत क्रिकेट, रस्सा-कस्सी, चेयर रेस, गोला फेंक आदि प्रतियोगिताएं होगी। इस आयोजन में महिलाएं भी भााग ले सकेंगे। पिछले चार दिनों से आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
क्रिकेट के लिए छह टीमें
आयोजन के तहत क्रिकेट स्पर्धा आयोजित होगी। इस आयोजन में गुड मॉर्निंग क्लब, ट्रायबल इलेवन, नारी शक्ति, पीएमश्री कन्या महाविद्यालय, आदर्श महाविद्यालय तथा जय बजरंग व्यायामं शाला की टीमें भाग लेगी। आयोजन को लेकर खेल मैदान पर प्रतिदिन महिला खिलाड़ियों द्वारा अभ्यास किया जा रहा है। इस स्पर्धा में जिले के पीटीआई विशेष रूप से सहयोग करेंगे। पिछले वर्ष भी यह आयोजन पीजी कॉलेज खेल मैदान पर आयोजित हुआ था। इस स्पर्धा को लेकर महिला खिलाड़ियों में उत्साह बना हुआ है।
