जिले में संचालित छात्रावास, आश्रम एवं आवासीय परिसर में गठित दलों द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किये जा रहे है

झाबुआ। संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह के निर्देशानुसार जिले में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित छात्रावास, आश्रम एवं आवासीय परिसर में भोजन, पानी, स्वास्थ्य सुरक्षा तथा शिक्षा व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए आकस्मिक निरीक्षण के लिए दल गठित किया गया था।
संभागायुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिले में गठित दलों द्वारा विभिन्न शिक्षण एवं आवासीय संस्थाओं में निरीक्षण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडुंडिया, कन्या एवं बालक छात्रावास मोरडुंडिया राणापुर का निरीक्षण किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा द्वारा बालक आश्रम दाडीया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। सीनियर बालक छात्रावास सारंगी, करवड़, मठमठ तहसील पेटलावद का निरीक्षण किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ के द्वारा बीईओ झाबुआ, खंड चिकित्सा अधिकारी महिला कर्मचारी के साथ विकास खण्ड शिक्षा झाबुआ अंतर्गत जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 01 झाबुआ, जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 02 झाबुआ, जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 03 झाबुआ, जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 04 झाबुआ, जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 05 झाबुआ, जनजातीय संयुक्त सीनियर बालक छात्रावास झाबुआ एवं जिला स्तरीय बालक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान झाबुआ छात्रावासो का स्थल निरीक्षण किया गया।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद देवेंद्र बराडिया एवं शिक्षिका शासकीय उ. मा. वि. विद्यालय थांदला सुश्री मनोरमा भाबर, सिविल अस्पताल थांदला डॉ. संकेत जैन द्वारा अनुभाग थांदला अन्तर्गत महर्षि दयानंद आवासीय बालक एवं वन कन्या आश्रम थांदला का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत विद्यार्थियों को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं भोजन, पानी, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं शिक्षा आदि व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं छात्रों का फीडबैक लिया गया। इसी प्रकार जिले में विभिन्न दलों द्वारा निरंतर निरीक्षण किया जायेगा।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!