देवराज शांतिलाल बिलवाल एव राजगढ़ नाका मित्र मंडल द्वारा भव्य स्वागत एव केले की प्रसादी वितरण…..




झाबुआ। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार जिला झाबुआ की कावड़ यात्रा देवझिरी से झाबुआ पहुंची! जिसमें लगभग 7 हजार महिला पुरुष युवा एवम् युवतियां शामिल हुई! कावड़ यात्रा में विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार के जिला प्रमुख परम पूज्य खुमसिंह महराज के सुपुत्र कमल की महराज एव बड़वाड़ा से रामस्वरूप महराज, एव पूना की महाराज, अनसिंह महराज, उपस्थित थे कावड़ यात्रा को विश्व हिंदू परिषद अखिल भारतीय धर्म प्रचार प्रमुख सुधांश पटनायक द्वारा संबोधित किया गया कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख आज़ाद प्रेमसिंह द्वारा किया गया
राजगढ़ नाके पर मध्यप्रदेश के अ जा केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान द्वारा सभी महाराज का फूल माला शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया ! राजगढ़ नाका मित्र मंडल एव देवराज शांतिलाल बीलवाल मित्र मंडल द्वारा स्वागत कर केले की प्रसादी वितरण की गई !
जिसमें मुख्य रुप से शैलेश दुबे, विजय नायर, मनोहर सेठिया, महेंद्र ठाकुर, बहादुर हटीला, शेलेंद्र सोलंकी, कांति लाल प्रजापति धनसिंह बारिया, सौमसिंह सोलंकी, देवराज शांतिलाल बिलवाल, प्रतीक शाह, सुरभान गुंडीय सुमेरसिंह बाबरिया, संदीप पाल, अर्जून पाल गोविंद, बिलवाल दिनेश बिलवाल हरु भुरिया, मेजिया कटरा, लाला गुंडीया , कल्याण डामोर, रमेश भाबोर मुख्य रुप से उपस्थित थे
