कालीदेवी पुलिस टीम द्वारा जुआ सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही।


झाबुआ। पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा अवैध गतिविधियों जुआ सट्टा में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कालीदेवी निरीक्षक जयराज सोलंकी के नेतृत्व में अवैध सट्टा एवं जुआ गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
कालीदेवी पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कालीदेवी कस्बे में मुकेश पिता थावरिया परमार, निवासी नवापाड़ा (रोटला), मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा है। सूचना की पुष्टि एवं वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए, टीम गठित कर तत्काल दबिश दी गई।
आरोपी मुकेश को मौके से गिरफ्तार कर, उसके कब्जे से ₹10,300 नगद राशि एवं एक मोबाइल फोन (अनुमानित मूल्य ₹18,000) विधिवत जब्त किया गया। आरोपी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ग्रामीणों को सट्टे का प्रलोभन देकर आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा रहा था।
आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम, 112 Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS), एवं 67 IT Act के तहत प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यवाही में कालीदेवी थाना प्रभारी निरीक्षक जयराज सोलंकी, सउनि बलरामसिंह सिंगाड, आरक्षक कृष्णा डावर, आरक्षक राजेन्द्र, महिला प्र.आर. शीला रावत एवं आरक्षक राहुल बर्मन का सराहनीय योगदान रहा।
