स्कूली किशोरों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण और परामर्श

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उमंग क्लिनिक का आयोजन

पारा(झाबुआ) राज्य स्तरीय सलाहकार के निर्देशानुसार ‘स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम’ के अंतर्गत मंगलवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के विद्यार्थियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा स्थित उमंग क्लिनिक में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 से 19 वर्ष की आयु के कुल 94 किशोरों को स्वास्थ्य सेवाएं, परामर्श और उपचार प्रदान किया गया।कार्यक्रम खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेश बबेरिया और संस्था प्रभारी डॉ. के. एस. डोडवा के मार्गदर्शन में हुआ।
स्वास्थ्य जांच और परामर्श कार्यक्रम के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा किशोरों की बीएमआई स्क्रीनिंग, खून की जांच, त्वचा संबंधी समस्याओं का परीक्षण और एनीमिया की रोकथाम के लिए परामर्श दिया गया। इसके अलावा मिर्गी, ओवरवेट, मानसिक स्वास्थ्य, चिंता, तनाव और सामान्य कमजोरी जैसे विषयों पर किशोरों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया।
कॉमिक्स से दी जानकारी
उमंग परामर्शदाता राकेश भूरिया ने बताया कि मीटिंग हॉल में किशोरों और उमंग शिक्षकों को ‘साथिया कॉमिक बुक’ पढ़ने के लिए दी गई। इस रचनात्मक माध्यम से विद्यार्थियों ने नशे से दूरी, किशोरावस्था के बदलाव और स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियों को रोचक तरीके से समझा। इस दौरान डॉ. सीबा खान, लैब टेक्नीशियन कालविश डावर, रमेश चंद जमरा, अनमोल नगर, महेश भूरिया, स्कूल की ओर से उमंग शिक्षक प्रकाश वसुनिया और रेखा चौहान ने विद्यार्थियों का नेतृत्व किया और उन्हें क्लिनिक की सेवाओं से अवगत कराया।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!