जयेश की बैठक भोपाल में हुई, जिला अध्यक्ष विजय डामोर ने संबोधित किया


झाबुआ।भोपाल में MLA गेस्ट हाउस में
जयस की बैठक रखी गई थी राष्ट्रीय जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा जी की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें उपस्थित राष्ट्रीय जयस प्रवक्ता बाबू सिंह डामोर,प्रदेश अध्यक्ष इंद्रपाल मरकाम , जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू पटेल, जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रविराज बघेल, ओर प्रदेश के पूरे पदाधिकारी की उपस्थिति में बैठक हुई जिलों की कार्यकारिणी को लेकर नए जिला अध्यक्ष 40 जिलों में जयस जिला अध्यक्ष की नियुक्त की ओर जयस महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सोनू रावत जी को बनाया
झाबुआ में चौथी बार जिले की कमान विजय डामोर को दी जयस जिलाध्यक्ष फिर से बनाया
प्रदेश कार्यकारणी और जिले की कार्यकारिणी की अनुशंसा से जिले की कार्यकारिणी फिर से बनाई जाएगी नए युवाओं जिले में मौका दिया जाएगा जो कार्यकर्ता संगठन के लिए रात दिन मेहनत कर रहे उनको संगठन मौका देगा
बैठक में अनुशासन हीनता करने वाले पर उचित कारवाई की जाएगी जयस का मेन एजेंडा जल जंगल और जमीन की रक्षा करना और पैसा कानून धरातल पर लागू करवाना 1996 में स्वर्गीय दिलीप सिंह भूरिया जी ने बनाया था उसी तर्ज पर 89 आदिवासी ब्लॉक में लागू किया जाए पांचवी अनुसूची छठी अनुसूची को धरातल पर लागू करवाना जयस का एजेंडा है आदिवासियों के हक अधिकार के लिए लड़ना वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत आदिवासियों को पट्टा दिया जाए आदिवासियों को जमीनों से विस्थापन कर रही भाजपा सरकार उनको रोका जाए उनके खिलाफ लड़ना आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही बड़े बड़े भू माफिया द्वारा आदिवासियों की जमीन छीन रहे उनके ऊपर कारवाई होना चाहिए उनके लिए लड़ना ओर उनका हक दिलाना जयस का एजेंडा है जहां जहां आदिवासियों के साथ शोषण अत्याचार हो रहा उनके लिया जयस लड़ाई लड़ेगा रोड से लेकर विधानसभा हो या संसद में भी आदिवासियों के हक के लिए जयस लड़ाई लड़ेगा आदिवासी समाज को झूठे प्रकरण दर्ज करवा के जेल में बंद कर दिया जा रहा है उनके खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी ST,AC समाज के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटती उसके लिए जयस न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेगा लड़ेगा और आदिवासियों के हक अधिकार के साथ कई प्रकार से धोखा हो रहा है उसे अब नहीं छोड़ा जाएगा आदिवासियों को लूटना बंद करो खाद की कालाबाजारी भी बहुत हो रही हैं उसके लिए भी किसानों के समान में जयस कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा है।
विजय डामोर
जयस जिलाध्यक्ष झाबुआ

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!