झाबुआ एनएसयूआई ने बी.ए., बी.एससी. द्वितीय वर्ष की कॉपियों पुनः जांच कर रिजल्ट पुनः उपलोड करने की मांग की।



झाबुआ। झाबुआ एनएसयूआई ने बी.ए., बी.एससी. द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम की कॉपियों की पुनः Baltimore कर फिर से परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के कुलपति के नाम प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस झाबुआ के प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौपा। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष नरवेश अमलियार ने बताया कि जबसे नई शिक्षानीति लागू हुई है तब से छात्रों के परिणाम में भारी गड़बड़ियां देखने को मिल रही है। कही बाबू लोग कॉपियां जांच रहे है। परीक्षा परिणामों में अब्सेंट, विथहेल्ड, बता दिया जाता है। सुपप्लिमेंट्री भी बार बार छात्रों को फि जाती है। अभी हाल ही में बी.ए., बी.एससी. द्वितीय वर्ष का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस झाबुआ में बी.एससी. द्वितीय वर्ष के रसायन शास्त्र विषय मे लगभग 300 विद्यार्थियों में से 70 विद्यार्थी ही पास हुए है। बाकियों को सुपप्लिमेंट्री ,अब्सेंट, विथहेल्ड दिखाया गया है। इससे साफ जाहिर होता है। कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन सही तरीके से नही किया जा रहा है। बार बार छात्रों को सप्लीमेंट्री,अब्सेंट, विथहेल्ड परिणाम आया है। जो कही ना कही गलत है न्यायसंगत नही है। बी. ए. , बी.एससी. द्वितीय वर्ष का फिर से मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम फिर से घोषित किया जावे।
मांग पूर्ण नही होने पर एनएसयूआई उग्र आंदोलन करेगी । जिसकी समस्त जिम्मेदारी विश्विद्यालय/ महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी। जिसमे एनएसयूआई के जिला महामंत्री विनोद गणावा,मुकेश मालीवाड़,अजय कटारा, आनंद,गुंडिया,अलकेश,सूर्या गणावा,अल्पेश भूरिया व अन्य एनएसयूआई के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सैकड़ों छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।
