लक्ष्मी नगर विकास समिति का हुआ गठन सोलंकी अध्यक्ष एवं चौहान सचिव हुए निर्वाचि 11 दिवसीय गणेश उत्सव के लिए बनाई गई कार्य योजना

झाबुआ–लक्ष्मी नगर विकास समिति प्रत्येक 2 वर्षों में अपने पदाधिकारी का चुनाव करती है इस कड़ी में आगामी 2 वर्षों के लिए सर्वानुमति से चुनाव
संपन्न हुए जिसमें अनेक वर्षों से लक्ष्मी नगर के कोषाध्यक्ष का प्रभार देख रहे प्रदीप सोलंकी को अध्यक्ष एवं युवा कार्यकर्ता निखिल चौहान को सचिव बनाया गया संपूर्ण कार्यकारिणी बनाने की जवाबदारी दोनों को ही सोप दी गई है

इस अवसर पर लक्ष्मी नगर के लोगों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप सोलंकी एवं सचिव निखिल चौहान का पुष्प हार से स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया कार्यक्रम के दौरान आगामी 11 दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारीयो के लिए एक कार्य योजना भी बना ली गई है
लक्ष्मी नगर में गणेश जी की प्रतिमा उद्योगपति मनोज भाटी की ओर से प्रदान की जाएगी

जानकारी देते हुए समिति के बंटू भदोरिया एवं अजय रामावत ने बताया कि 11 दिवसीय गणेश उत्सव के दौरान संपूर्ण कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा करके उसे अंतिम रूप प्रदान कर दिया गया है 27 अगस्त को सायंकाल 5 बजे शुभ मुहूर्त में पंडित राजेश शर्मा द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाएगी रोजाना बच्चों एवम् महिलाओं के लिए रंगारंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसका पुरस्कार भी हाथों-हाथ बांटा जाएगा इसके लिए हेमंत टेलर निखिल चौहान मोहित पालीवाल मोहन सिंह राठौर को दायित्व सोपा गया है प्रबंधन व्यवस्था समिति भी बनाई गई है जिसका दायित्व योगेश शाह भार्गव जी अमित शर्मा हेमंत पालीवाल बंटू भदोरिया के जिम्मे रहेगा 11 दिवसीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है आकर्षक विद्युत सज्जा गणेश पंडाल में की जाएगी दिनांक 6 सितंबर को अनंत चौदस पर समापन के उपलक्ष्य में लक्ष्मी नगर वासियों के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा इस अवसर पर नीरज सिंह राठौर आशीष चतुर्वेदी अमित शर्मा दीपक डूंगरवाल निलेश शाह पिंटू सोलंकी रमेश चंद्र राठौर धन्नू संघवी मांगीलाल राठौर मोंटी राठौर अनिल व्यास छोटू टेलर राजेश टेलर प्रखर भार्गव शुभम् सोलंकी हार्दिक पवार भारती राठौर गायत्री सोलंकी कौशल्या राठौर मोना अग्रवाल टोना राठौर सहित लक्ष्मी नगर के अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!