इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ में हुआ जीवनरक्षक ‘फर्स्ट एड’ प्रशिक्षण सत्र





झाबुआ। इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ में शिक्षकों के लिए एक विशेष फर्स्ट एड (प्राथमिक उपचार) प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में तुरंत और सही उपचार देने की क्षमता विकसित करना था।
इस सत्र का संचालन डॉ. कैलाश पाटीदार, मेडिकल ऑफिसर (होम्योपैथिक) ने किया। उन्होंने शिक्षकों को रक्तस्राव, जलने, चोट लगने, बेहोशी, हड्डी टूटने जैसी परिस्थितियों में त्वरित सहायता देने के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सही समय पर किया गया प्राथमिक उपचार कई बार जीवन बचाने में निर्णायक साबित होता है।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन ने अपने संबोधन में कहा –
“प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रत्येक शिक्षक के लिए उतनी ही आवश्यक है जितनी शिक्षा देना, क्योंकि कई बार शिक्षक ही वह पहला व्यक्ति होते हैं जो किसी आपात स्थिति में मदद कर सकते हैं।” उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे इस ज्ञान को गंभीरता से अपनाएं और न केवल विद्यालय, बल्कि समाज में भी इसका उपयोग करें।
यह सत्र न केवल शिक्षकों के ज्ञान को समृद्ध करने वाला रहा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और तत्परता का भाव भी बढ़ा। स्कूल परिवार ने डॉ. कैलाश पाटीदार का आभार व्यक्त किया और ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया।
