महर्षि वेद व्यास सम्मान से सम्मानित डॉ.भेरूसिंह चौहान “तरंग”


झाबुआ/ गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर साहित्यिक ,सांस्कृतिक संस्था कवि स्पर्श के बैनरतले ” एक शाम गुरु के नाम” कवि सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से साहित्यकारों एवं कवियों ने अपनी सहभागिता की। झाबुआ जिले से वरिष्ठ कवि साहित्यकार डॉ.भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने भी अपनी सहभागिता की। उक्त आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में डॉ.भेरूसिंह चौहान “तरंग” को ” महर्षि वेद व्यास” से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार साहित्यिक के श्रेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया जाता है। उक्त सम्मान बिहार की पंजीकृत राष्ट्रीय प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था “कवि स्पर्श” द्वारा प्रदान किया जाता है।  चौहान को पूर्व में भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनेकों सम्मान मिल चुके हैं। चौहान ने “कवि स्पर्श” संस्था के प्रमुख श्रीराम राय का हृदयतल से आभार व्यक्त किया।इस उपलब्धि पर ईष्ट मित्रों एवं रिश्तेदारों ने चौहान को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!