मंत्री सुश्री भूरिया ने तीन नवीन सड़क मार्गों का विधि–विधान से भूमिपूजन किया


मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई
झाबुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने आज ग्राम दोतड़ में वर्ष 2025–26 में प्रस्तावित तीन महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों का विधि–विधान से भूमिपूजन किया। इन सड़क मार्गों के निर्माण से क्षेत्र में आवागमन की सुविधा सुदृढ़ होगी तथा ग्रामीणों को बेहतर संपर्क मार्ग उपलब्ध होंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम के अंतर्गत राणापुर–कुंदनपुर रोड से दोतड़ से नाड तक 4 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का निर्माण 4.52 करोड़ रुपये की लागत से, राणापुर–कुंदनपुर रोड से बुधाशाला से सासापुरा तक 3 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का निर्माण 3.53 करोड़ रुपये की लागत से तथा मेन रोड से खंडाला सीमा तक 3.6 किलोमीटर लंबाई के मार्ग का निर्माण 4.01 करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।। इस अवसर पर मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इन सड़क मार्गों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि ये सड़कें विकास की नई राह खोलेंगी और ग्रामीण जीवन को सुविधाजनक बनाएंगी। मंत्री सुश्री भूरिया ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता एवं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित विभागों को दिए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, जिला जनपद सदस्य विजय भाबोर, जनप्रतिनिधिगण,अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
