28 जुलाई को देवझिरी से झाबुआ तक निकाली जाएगी नर्मदा कावड़ यात्रा

भगवान शिव के प्रति अटूट आस्था, श्रद्धा और भक्ति का समर्पण है कावड़ यात्रा

घर घर से सनातनी परिवार जुड़ेंगे नर्मदा कावड़ यात्रा में

झाबुआ, कावड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति समर्पण और त्याग का प्रतीक है, क्योंकि भक्त अपनी इच्छाओ और आराम को त्याग कर शारीरिक कष्ट सहते हैं जिससे उनका मन और शरीर शुद्ध होता है।
कावड़ यात्रा में भक्त एक साथ मिलकर यात्रा करते हैं, जिससे उनमें एकता और भाईचारे की भावना बढ़ती है और भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

नर्मदा कावड़ यात्रा समिति द्वारा पिछले 5 वर्षों से सफल कावड़ यात्रा का आयोजन देवझिरी से झाबुआ तक किया जा रहा है।
इस वर्ष भी 28 जुलाई को कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसे सफल बनाने के लिए नर्मदा कावड़ यात्रा समिति द्वारा भव्य तैयारीया चल रही है, कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए नर्मदा कावड़ यात्रा समिति द्वारा घर-घर सनातन परिवारों से सपरिवार यात्रा में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया है।
शहर में जगह-जगह फ्लेक्स बैनर से यात्रा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, यात्रा के लिए पंजीयन का कार्य भी जोर शोर से चल रहा है।

28 जुलाई को सुबह 7:00 बजे सभी कावड़ यात्रियों का एकत्रीकरण झाबुआ के हृदय स्थल राजवाड़े पर होगा, यहां से वाहनों द्वारा सभी संकट मोचन महादेव मंदिर देवझिरी स्थल पर पहुंचेंगे।
यहां सभी शिव भक्त भगवान शिव के दर्शन कर अनवरत बह रही नर्मदा जलधारा से कावड़ में जल भरकर 9 बजे देवझिरी से झाबुआ के लिए कावड़ यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
बैंड बाजों से भगवान शिव के जयकारों के साथ कावड़ यात्रा मोहनपुरा, गढ़वाड़ा, किशनपुरी होते हुए डीआरपी लाइन स्थित श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचेगी यहां भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद कावड़ यात्रा नेहरू मार्ग कालका माता मंदिर, श्री गोवर्धन नाथ मंदिर और राजवाड़ा होते हुए श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, यहां भगवान मनकामेश्वर का जलाभिषेक करने के पश्चात यात्रा का समापन होगा।
नर्मदा कावड़ यात्रा समिति द्वारा यहां सभी के लिए फलाहार की व्यवस्था रहेगी।

नर्मदा कावड़ यात्रा समिति के आशीष चतुर्वेदी ने बताया की समिति के सदस्य घर-घर जाकर सनातन परिवारों से कावड़ यात्रा में सपरिवार पधारने के लिए निमंत्रण दे रहे है।
नर्मदा कावड़ यात्रा समिति द्वारा कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए शिव भक्तों का पंजीयन भी किया जा रहा है, यात्रा में शामिल होने के लिए समिति के सदस्यों को इन मोबाइल नंबर पर फोन करके भी अपना पंजीयन करा सकते हैं=
आशीष चतुर्वेदी 7000626388,
रवि राज सिंह राठौर
8989452654,
सुनील चौहान
9425033541,
शुभम राठौर
7470975793,
रोहित सिंह ठाकुर
9179944561

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!