शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में आज नवागत प्राचार्य डॉक्टर अंजना सोलंकी ने पदभार ग्रहण किया




झाबुआ।शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में आज नवागत प्राचार्य डॉक्टर अंजना सोलंकी ने प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जैसी सिंन्हा प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह व वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर संजू गांधी की उपस्थिति में प्राचार्य का पद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ में विगत कई वर्षों से महिला प्राचार्य की मांग हो रही थी। इस अवसर पर नवागत प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेरे लिए यह पर एक चुनौती है, मैं कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगी सब के सहयोग से महाविद्यालय के विकास में कोई कसर नहीं रहने दूंगी। इस अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जे सी सिन्हा ने कहा कि कन्या महाविद्यालय के लिए आज गौरव का क्षण है में नवागत प्राचार्य को नयी जिम्मेदारियों के लिए बधाई देता हूं साथ ही आश्वस्त करता हूं कि जब भी आपको मेरी सहायता व मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी मैं हमेशा तैयार रहूंगा। अग्रणी महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर रविंद्र सिंह ने कहा कि कन्या महाविद्यालय के लिए आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है कन्या महाविद्यालय को आज मातृशक्ति के रूप में एक महिला प्राचार्य मिला है, मैं डॉक्टर अंजना सोलंकी को नए दायित्व व नयी जिम्मेदारीयों की बधाई देता हूं । प्राचार्य ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात महाविद्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया वह आवश्यक निर्देश दिए । महाविद्यालय परिवार ने नवागत प्राचार्य का पुष्प गुच्छ व हार पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर सारिका डूडवे, डॉक्टर प्रीति समदरिया त्रिपाठी, डॉक्टर लोकेंद्र सिंह झाला डॉक्टर प्रियंका भालिया, डॉक्टर रिद्धि माहेश्वरी ,श्रीमती तारा बिलवाल, प्रकाश मैडा़ सुश्री सरिता भगोरा सुश्री जय श्री जोशी , निर्भय सिंह नायक, राम सिंह गणावा, रमेश , श्रीमती पार्वती हिहोर सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।
