स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भक्ति गीतों की हुई प्रस्तुतियाॅं


झाबुआ/ शासकीय हाई स्कूल, नरसिंहपुरा, विकास खंड मेघनगर में 79 वाॅं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्व प्रथम संस्था के प्राचार्य दिनेश धुंध द्वारा ध्वजारोहण किया गया। साथ ही विद्यार्थियों सहित सभी ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी । इस अवसर पर विद्यालय में साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष साहित्यकार राष्ट्रीय कवि डॉ. भेरूसिंह चौहान “तरंग”,झाबुआ एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कवि जगदीश राघव ,मेघनगर रहे।इस अवसर पर सर्व प्रथम माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संस्था द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया गया।प्रस्तावित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के तहत देश भक्ति एवं श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुतियों का रंग जमा रहा । इस मिले जुले कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति एवं श्री कृष्ण के भजनों की एक से बढ़कर एक अपनी प्रस्तुतियाॅं देकर समा बांध दिया। भाषण प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की।इस आयोजित प्रतियोगिता में सफल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें देश भक्ति गीत में विक्रम पिता पारू डामोर प्रथम,धार्मिक भजन गायन में कु.मीनू डामोर एवं काजल खैर प्रथम रहे। मुख्य अतिथि साहित्यकार राष्ट्रीय कवि डॉ.भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने अपने विचार पटल पर रखते हुए कहा कि जीवन में अपना लक्ष्य साधकर तैयारी करने से ही सफलता हासिल कर अपनी मंजिल पर पहुंच सकते हो। कई महत्व पूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी स्वरचित देश भक्ति रचना “आजादी के दीवानों का जश्न आज मनाऍंगे”,”छोटी – सी बंदूक लेकर मैं सीमा पर जाऊॅंगा” गीतों के साथ ही फिल्म शहीद का लोकप्रिय गीत “मेरा रंग दे बसंती चोला ” की प्रस्तुति दी और जमकर तालियाॅं बटोरी। चर्चित युवा कवि जगदीश राघव ने भी अपने उद्बोधन के साथ ही देश भक्ति आदिवासी गीत “जय जौहार ” और “ऑपरेशन सिंदूर” पर अपनी रचनाऍं सुनाई और वाह वाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में बहुत ही शानदार मनमोहक आदिवासी गीत पर मीनू डामोर,काजल खैर, खुश्बू बामनिया , ज्योति राठौर, भगवती पाल, पूजा मावी,आरती नलवाया,एतरी – रमेश ,राधिका गणावा,ममता परमार,रुता डामोर,संजीवनी वसुनिया,सरिता डामोर आदि छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक युवा कवि मकनसिंह ख़पेड़ एवं आभार व्यक्त किया जवरसिंह खराड़ी ने।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा जिसमें सपना देवल,श्रीमती शांति डामोर,शक्तिसिंह चौधरी थे। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक,विद्यार्थीगण विद्यालय के भूतपूर्व विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!