बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस के साथ सम्पन्न हुआ PTM

झाबुआ। इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ में हाल ही में एक सफल अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया गया। इस बैठक में CBSE द्वारा चलाए जा रहे ‘No Sugar’ अभियान के तहत छात्रों और अभिभावकों को चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।

विद्यालय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बच्चों को स्वस्थ विकल्पों को अपनाने और संतुलित आहार लेने की प्रेरणा दी गई।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा ‘Best out of Waste’ पर आधारित रचनात्मक गतिविधियाँ भी प्रस्तुत की गईं, जहाँ उन्होंने बेकार सामग्री से सुंदर और उपयोगी वस्तुएँ बनाकर अपनी कलात्मकता और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया।

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीप्ति सरन मैम ने इस आयोजन की सराहना की और अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की सेहत और रचनात्मक विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

यह PTM न केवल शिक्षकों और अभिभावकों के संवाद का एक सशक्त माध्यम बना, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों को भी बच्चों तक पहुँचाने का एक सार्थक प्रयास रहा।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!