इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से आत्महत्या संबंधित अलर्ट पर त्वरित पुलिस कार्यवाही

दिनांक 25.07.2025 को दोपहर 12:43 बजे फेसबुक/इंस्टाग्राम (मेटा) द्वारा राज्य सायबर सेल, जोन इंदौर के माध्यम से सायबर सेल झाबुआ को एक इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा आत्महत्या से संबंधित वीडियो/फोटो/कमेंट पोस्ट करने के कारण Suicide Alert प्राप्त हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त इंस्टाग्राम यूज़र ने एक दवाई से संबंधित वीडियो पोस्ट कर नीचे लिखा था – “मेरे भाई आखरी दिन है आज।”
घटना की गंभीरता को देखते हुए,पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। चूँकि संबंधित यूज़र थाना थांदला क्षेत्र का था,उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी थांदला को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

थाना थांदला की पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए संबंधित इंस्टाग्राम यूज़र और उसके परिवार से संपर्क कर पूछताछ की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि उक्त पोस्ट मजाक में की गई थी तथा किसी वास्तविक आत्मघाती प्रवृत्ति का संकेत नहीं था।

पुलिस टीम द्वारा बच्चे एवं उसके परिवार को सोशल मीडिया के जिम्मेदार उपयोग को लेकर समुचित समझाइश दी गई एवं भविष्य में इस प्रकार की पोस्ट न करने हेतु चेतावनी भी दी गई।

झाबुआ पुलिस आम नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अपील करती है कि सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें और ऐसी कोई भी पोस्ट न करें जिससे समाज में भ्रम, भय या अनुचित संदेश फैले। साथ ही, यदि कोई मानसिक तनाव या परेशानी हो, तो परिवार, मित्रों या विशेषज्ञों से अवश्य संपर्क करें।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!