झाबुआ में श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाई गई श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की द्वितीय वर्षगाँठ


झाबुआ।अयोध्याजी में श्रीरामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की द्वितीय वर्षगाँठ के अवसर पर झाबुआ के नेहरू मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर (राजवाड़ा) में भी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ दो दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन श्रीराम सेवा समिति एवं सकल हिंदू समाज झाबुआ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 30 दिसंबर 2025 की संध्या 7 बजे श्रीराम मंदिर में विधिवत आरती एवं दीप प्रज्वलन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। संपूर्ण वातावरण “जय श्रीराम” के जयघोष से भक्तिमय हो उठा।
समिति के आशीष चतुर्वेदी से प्राप्त जानकारी केअनुसार द्वितीय दिवस 31 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। इसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरित की गई। संध्या 7 बजे पुनः आरती एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम हुआ, जिसमें नगर के विभिन्न समाजों, धार्मिक संगठनों एवं रामभक्तों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में परशुरामेश्वर रामायण मंडल, उदयपुरिया कॉलोनी (सुंदरकांड टीम) की विशेष भूमिका रही, जिनके भक्ति पूर्ण योगदान से आयोजन और अधिक प्रभावशाली एवं आध्यात्मिक बन गया।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक चेतना, सांस्कृतिक एकता और रामभक्ति को सुदृढ़ करने का कार्य करते हैं। सकल हिंदू समाज के नागरिकों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे परंपरा के रूप में आगे भी जारी रखने की बात कही।
