“शंखनाद” – इनरव्हील क्लब झाबुआ शक्ति ने किया जिला रैली का आयोजन






झाबुआ। इनरव्हील क्लब झाबुआ शक्ति द्वारा “शंखनाद” शीर्षक से भव्य जिला रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भोपाल से पधारी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती विभा सिंह ने किया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलन एवं इनर प्रेयर जिला सचिव श्रीमती स्मिता बियानी (खंडवा) ने किया।
होस्ट क्लब की अध्यक्ष डॉ. शैलु बाबेल ने अपने क्लब के 24 समर्पित सदस्यों की ओर से सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया उन्होंने इस रैली में आय इंदौर, भोपाल, नीमच, महू, रतलाम, पेटलावद, मंदसौर सहित विभिन्न क्लबों के सदस्यों का दिल से स्वागत और आभार किया साथ ही
रैली में निर्णायक मंडल के रूप में से श्रीमती भारती सोनी, श्रीमती शालू जैन, प्रिंसिपल केशव इंटरनेशनल स्कूल और लिटिल मिलेनियम स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती दुर्गेश भाटी का भी विशेष रूप से स्वागत किया गया । साथ ही, शहर के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधियों का भी स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
अपने उद्बोधन में डॉ. शैलु बाबेल ने क्लब के 24 सदस्यों की एकता और समर्पण भावना को इस जिला रैली की सफलता का मूल आधार बताया। इसके पश्चात श्रीमती ऋतु सोडाणी ने काव्य रूप में क्लब की तैयारियों को अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया।
इसके बाद नीमच से आई संगीता जोशी रैली कन्वीनर ने अपने मार्गदर्शन व प्रेरक विचार साझा किए। तत्पश्चात श्रीमती विधि धारीवाल ने जिला अध्यक्ष का परिचय प्रस्तुत किया। उसके बाद श्रीमती विभा सिंह ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में रैली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लब के २४ सदस्यों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसे सभी ने बहुत ही अधिक पसंद किया ।और बाद भक्ति कटारिया ने ईश वंदना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सोलो डांस, ग्रुप डांस, नाटक (शादी के साइड इफेक्ट्स), मोटा अनाज प्रतियोगिता, स्टैंडअप कॉमेडी और सितारे जमीन पर रैंप वॉक जैसे रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए, जिनका निर्णायकों द्वारा सराहनीय मूल्यांकन किया गया।
कार्यक्रम में परोसे गए स्वादिष्ट नाश्ते और भोजन ने सभी का मन मोह लिया। यह भव्य जिला रैली अम्बा रिसॉर्ट, झाबुआ में संपन्न हुई, जिसमें लगभग 80 बाहरी सदस्य तथा 100 झाबुआ सदस्य सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती निक्की जैन एवं श्रीमती हंसा कोठारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एक्ज़िबिशन का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती विभा सिंह द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में भोपाल, पेटलावद और झाबुआ के सदस्यों द्वारा अलग-अलग आकर्षक स्टॉल लगाए गए थे।
स्टॉल्स पर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की, जो कार्यक्रम का आकर्षण बना।
यह पूरा कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 4:00 बजे तक चला।
कार्यक्रम में रैली सचिव शीतल जादौन, प्रीती चौधरी ,मोना राठौर और क्लब की उपाध्यक्ष श्वेता जैन ,iso प्रिया कटकानी, एडिटर सोनम जैन , कोषाध्यक्ष निधिता रूनवाल ,कार्यकारिणी सदस्य dr मुक्ता त्रिवेदी,निधि रूनवाल आरती कटारिया,थे क्लब के अन्य सदस्यों में श्रद्धा जैन, दीपा सोनी,पूजा शाह,खुशबू रूनवाल,नेहा संघवी, निकिता जैन,स्वीटी पाठक,रक्षा जैन , परी गदिया, ने रैली को सफल बनाने में बहुत योगदान दिया।
