न्यायपीठ बाल कल्याण समिति झाबुआ द्वारा शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जन्म तिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।



झाबुआ, 23 जुलाई 2025 शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्म तिथि पर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति झाबुआ द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति चौहान द्वारा भारत की आज़ादी में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। सदस्य चंचल भंडारी द्वारा कहा गया कि ऐसे महान व्यक्ति का जन्म हमारे झाबुआ जिले के भाभरा वर्तमान जिला अलीराजपुर की भूमि में होंना हम सभी के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर समिति की सदस्य श्रीमती पूजा चौहान, श्रीमती सपना भट्ट और सुरेंद्रसिंह भूरिया के साथ साथ विधि सह अधिकारी रविन्द्र सिंह अहोरिया, नीलेश गारद एवं लालू परमार उपस्थित थे।
