आध्यात्मिक रूप से केशलोचन करवाने वाले के ज्ञान तंतु खुलते हैं एवं जैसे जेसे बालों का लोचन होता है वैसे वैसे अनंत कर्म निर्जरा हो जाती है

झाबुआ। झाबुआ श्री संघ के अध्यक्ष संजय मेहता एवं आदरणीय धर्मचंद मेहता ने
मोहनखेड़ा तिर्थ में विराजित गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय जयानंद सुरिश्वर जी महाराज साहब एवं आदि मुनि मंडल की निश्रा में अपना केशलोच करवाया गया
इसी प्रकार झाबुआ नवयुवक परिषद के वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी अरविंद लोढ़ा ने पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सुरिश्वर जी महाराज साहब के शिष्य रत्न शतावधानी मुनिश्री प्रत्यक्षरत्न विजय जी महाराज साहब व मुनि पवित्ररत्न विजय जी महाराज साहब के दर्शन वंदन कर नागदा जंक्शन में अपना केशलोच करवाया ।
जैन धर्म में केशलोचन का विशिष्ट महत्व है। वैसे तो साधु साध्वी वर्ष में दो बार आवश्यक रूप से अपना केशलोचन करते हैं ,लेकिन धर्म ग्रन्थों में श्रावक श्राविकाओं को भी केशलोचन करने का कहा गया है जिसके जीव साधु जीवन की ओर अग्रसर हो सके, आध्यात्मिक रूप से केशलोचन करवाने वाले के ज्ञान तंतु खुलते हैं एवं जैसे जेसे बालों का लोचन होता है वैसे वैसे अनंत कर्म निर्जरा हो जाती है।

झाबुआ श्री जैन संघ उपाध्यक्ष तेज प्रकाश कोठारी मनोहरलाल भण्डारी निर्मल मेहता मुकेश लोढ़ा अनिल राठौर नरेंद्र संघवी मनोहर मोदी रत्नदीप सकलेचा राजेश मेहता अंतिम जैन रचित जैन जयेश संघवी रिंकू रुनवाल प्रकाश कटारिया मनोहर छाजेड़ मुकेश जैन नाकोड़ा अनिल रूनवाल प्रमोद भंडारी भारत बाबेल राकेश मेहता पंकज कोठारी आदि ने केशलोच करने वाले धर्मचंद मेहता ,संजय मेहता अरविंद लोढा की खूब-खूब अनुमोदना की ।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!