नशे से दूर रहने की ली शपथ ओर फिर कर दिये हस्ताक्षर…..पिटोल के स्कुली बच्चे अब गांवों से घरों तक लेकर जाऐंगे नशा मुक्ति का संदेश

निर्भयसिंह ठाकुर झाबुआ (पिटोल)- मंगलवार पिटोल के बालक शासकीय उच्चतर माद्यमिक विद्यालय में तकरीबन 300 से अधिक छात्रों नें एक साथ नशा नहीं करने के साथ समाज में भी इस बात का संदेश देनेकी शपथ ली कि अब वे नशे से दूर रहकर पुलिस प्रशासन द्वारा ‘‘ नशे से दूरी … हे जरुरी’’ अभियान के सहभागी बनकर जिले के विकास में बन रहे इस रोडे को हटाने के संदेश को लेकर अपने गांव अपने घर तक पहुंचेगें। पश्चात इस बात की गवाही देते बेनर पर हस्ताक्षर भी किये।
उल्लेखनिय है कि 15 से 30 जुलाई 2025 तक म.प्र. पुलिस द्वारा संचालित यह जागरुकता अभियान पहले शहरों फिर गांवों के हाट बाजारों ओर अब स्कुलों में पढने वाले बच्चों के माध्यम से गांव गांव घर घर तक दस्तक दे रहा है। पिटोल स्कुल में आयोजित एक कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा नशा कैसे एक विकसित समाज के लिये नासुर है। इसपर प्रकाश डालनें के बाद इससे प्रेरणा लेकर छात्रों ने बढ चढ कर कतार में लग कर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। इस अवसर पर इस विषय को लेकर निबंध प्रतियोगिता एवं पेंटींग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें कई छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उप निरिक्षक अनिता तिवारी पिटोल चैकी प्रभारी अशोकसिंह बघेल, पुलिस बल के साथ ही विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमति इंदिरा गुंडिया व स्थानीय पत्रकारगण उपस्थित थे।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!