“इस रज से बनते है कर्मवीर”स्कूल में सिखाई गई निर्वाचन की प्रक्रिया

झाबुआ। शारदा विद्या मंदिर,बिलिडोज ,झाबुआ में छात्रसंघ चुनाव के लिए लोकतांत्रिक प्रक्रिया से मतदान हुआ। विद्यार्थियों ने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए अध्यापकों की एक विशेष समिति गठित की। संस्था संचालक ओम शर्मा, किरण शर्मा ने प्रेरणादायक भाषण देकर मतदान के महत्व और लोकतंत्र की भावना पर विचार साझा किए। विद्यालय प्राचार्य डॉ. कंचन चौहान ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को विकसित करते हैं।
।स्कूल के उपप्राचार्य देवेन्द्र व्यास ने बताया गया कि उम्मीदवारी कर रहे कक्षा 11वी और कक्षा 12वी के छात्र-छात्राओं से छात्र अध्यक्ष एवम छात्रा प्रमुख पदों पर निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र भरवाए गए। उन्हें चुनाव चिन्ह वितरित किए गए। सभी प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार का अवसर भी दिया गया। उम्मीदवारों द्वारा स्कूल में जरुरी मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को वोट प्राप्त करने के लिए आकर्षित किया। मतदाता सूची तैयार की गई तथा कक्षा 8वी से 12वी तक के सभी विद्यार्थियों को चुनाव पहचान पत्र भी वितरित किए गए। आगे की चुनाव प्रक्रिया बताई।सभी छात्र मतदाता पर्ची लेकर आए कक्षावार मतदान किया गया । जिसमें मतदान की पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया बाद में मतगणना की गई जिसमें छात्र संघ अध्यक्ष राजकुमार राठौर एवं छात्रा प्रमुख सारिका चौहान विजयी रहे।
छात्र संघ प्रभारी राजेश सिंह चौहान के निर्देशन में चुनाव सम्पन्न हुए। चुनावी प्रक्रिया में सतीश लाखेरी, संगीता बामनिया, नेहा राठौर ,अरुण परमार ,योगेंद्र बैरागी,लीना
डोडियार,अनीता राठौर का सहयोग रहा। विजय उम्मीदवारों का संस्था संचालक अथर्व शर्मा और डॉक्टर खुशी शर्मा द्वारा तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया ।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!