स्वतंत्रता दिवस पर “तिरंगा” काव्य पाठ का हुआ आयोजन


अखिल भारतीय साहित्य परिषद,झाबुआ के तत्वावधान में झाबुआ जिले के विकास खंड मेघनगर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रितिषा भवन परिसर में “हर घर तिरंगा” पर विचार एवं काव्य पाठ का आयोजन हुआ । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाज सेवी मुकेश मेहता ,समाज सेवी नीरज श्रीवास्तव ,अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष साहित्यकार राष्ट्रीय कवि डॉ.भेरूसिंह चौहान “तरंग”, राष्ट्रीय मंचीय कवि निसार पठान ,युवा कवि जगदीश राघव का तिरंगा अंग वस्त्र से स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर कवि जगदीश राघव ने ऑपरेशन सिंदूर एवं देश भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति दी और तालियाॅं बटोरी। वरिष्ठ कवि डॉ.भेरूसिंह चौहान “तरंग” ने “लूट रहे गद्दार साथियों मेरे हिंदुस्तान को – कैसे भूल गए हम वीरों के बलिदान को”, ” देश भक्ति का रंग चढ़े माॅं – मुझे ऐसा वरदान दो” वीर रस की देश भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति से सबको मंत्र मुग्ध कर तालियाॅं बटोरी, मंचीय कवि निसार पठान ” रंभापुरी” ने भी देश भक्ति से ओतप्रोत रचनाओं की प्रस्तुति से वाह वाही लूटी । कार्यक्रम का सफल संचालन रूप निखार सेलून राकेश भाई ने किया एवं आभार व्यक्त किया सुरक्षा गार्ड बदनावरी दादा ने।

और पड़े

राजेंद्र राठौर

राजेंद्र राठौर टुडे लाइव न्यूज़ के सह-संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में वर्षों का अनुभव रखने वाले राठौर राजनीतिक, सामाजिक और जनहित से जुड़े विषयों पर उत्कृष्ट पकड़ और विश्लेषण क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उनकी लेखनी निष्पक्ष, तथ्यपरक और जनसंवेदनशीलता से परिपूर्ण होती है।

सम्बंधित खबरें

Back to top button
error: Content is protected !!