अखिल विश्व गायत्री परिवार, मातृ शक्ति जन्म शताब्दी अंतर्गत ४५ घरों में एक साथ संपन्न हुए गायत्री यज्ञ ।


झाबुआ। भारतीय संस्कृति के निर्माता,यज्ञ पिता और गायत्री माता उक्त वेद मान्यता को गृह गृह गायत्री उपासना, ग्राम ग्राम गायत्री योग के अभियान को पूरे जिले में चलाया जा रहा है ।
गायत्री परिवार के जिला युग प्रवक्ता विनोद जायसवाल ने बताया कि गुरुवार को मेघनगर के ग्राम छोटागुड़ा में प्रात: ९.०० बजे जिले भर से यज्ञाचार्य जुटे एवं १.३० घंटे में ४५ घरों में यज्ञ के साथ पुंसवन, नामकरण, शिखा एवं मंत्र दिखा भी कराई गई । साथ प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा भी रोपित किया गया ।
जिला युवा समन्वयक अंतरसिंह रावत ने बताया कि इस एक अभियान के माध्यम से कई लक्ष्य साधे जा रहे, युवा को व्यसन से बचाकर सृजन में नियोजित किया जाता है, युवतियों को फैशन से बचने एवं सादगी को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाता है । युग संगीत से इन्हें जोड़कर फिल्मी पहुवड़ता से विलग करते है । तहसील संयोजक राजाराम पाटीदार के अनुसार अगले तीन माह के कार्यक्रम तैयार है । इस हेतु तहसील के कमलेश वास्कले, शैतान मुनिया, अजय, मांगीलाल बसौध जोखला परमार आदि परिजन उत्साह से लगे हुवे है ।
ग्राम छोटागुड़ा के प्रकाश, प्रसादजी,करणसिंह, मुकेश, एवं प्रसिंग भूरिया का सराहनीय योगदान रहा ।
पेटलावद से मोहन। खवासा से के सी कफर मेघनगर से गोपाल थांदला से चंद्रकांत त्रिपाठी एवं झाबुआ से विनोदजी ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर यज्ञ संपन्न कर सभी वन स्नेह भोज किया ।
४५ घरों में, ४ शिखा, २ पुंसवन, ४० मंत्र दीक्षा, ४० तुलसी रोपण, चित्र स्थापना, एवं नियमित गायत्री साधना, २० युवा व्यसन मुक्त हेतु संकल्पित हुवे
