अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल की यताक्षी मिश्रा ने कराटे में हासिल किया जिला स्तरीय प्रथम स्थानअब संभागीय प्रतियोगिता में झाबुआ जिले का करेंगी प्रतिनिधित्व




झाबुआ। खेल एवं युवक कल्याण विभाग झाबुआ के तत्वावधान में दिनांक 30 जुलाई 2025 को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अंडर-14 आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें संपूर्ण जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ की कक्षा 7वीं की छात्रा यताक्षी मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। अपने उत्कृष्ट कौशल और आत्मविश्वास से यताक्षी ने प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए जिला विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। अब वह इंदौर में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में झाबुआ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय की कराटे प्रशिक्षक श्रीमती शिल्पी दुबे और सपना चौहान का मार्गदर्शन और निरंतर प्रशिक्षण रहा, जिनकी मेहनत और दिशा निर्देशन ने छात्रा की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय परिवार में इस सफलता को लेकर हर्ष का माहौल है। विद्यालय के संस्थापक डॉ. लोकेश दवे, डायरेक्टर डॉ. चारुलता दवे, प्राचार्य डॉ. रितेश लिमये एवं समस्त शिक्षकों ने यताक्षी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि यताक्षी संभाग स्तर पर भी जिले और विद्यालय का नाम रोशन करेंगी।
अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल हमेशा से ही छात्रों के सर्वांगीण विकास और पंचकोशीय विकास के उद्देश्य को लेकर समर्पित रहा है, जिसमें शारीरिक क्षमताओं के विकास पर भी विशेष बल दिया जाता है। यह उपलब्धि उसी सतत प्रयास का प्रतिफल है।
